खोदावंदपुर/बेगूसराय। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर तारा बरियारपुर गांव में सप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा में शुक्रवार की देर शाम श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस श्रीमद्भागवत कथा में अयोध्या धाम की कथावाचिका शालिनी किशोरी जी द्वारा भक्तिरस की गंगा बहायी जा रही है. इस सात दिवसीय कथा में आस-पास के गांवों के लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी है.इसके आयोजक ने बताया कि कथा स्थल पर बाहरी लोगों के लिए भोजन, पेयजल व ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है. पूजा समिति के अध्यक्ष सुमंत कुमार, सचिव शिवम कुमार, कोषाध्यक्ष श्याम कुमार श्याम, मुखिया प्रतिनिधि शंभू कुमार, सदस्य अवनीश कुमार शर्मा, सिकंदर कुमार, राजेंद्र शर्मा, दिलीप पंडित, शंभू पंडित, ललित पंडित, सोनू कुमार, अजीत कुमार, सुमन कुमार, अमरजीत कुमार, गोपालजी लाल, जयकुमार महतो, राजाराम महतो, दयानंद प्रभाकर, रविशंकर कुमार, रामचरित्र महतो सहित अनेक सदस्यों ने बताया कि यहां वर्ष 2010 से ही एक छोटा सा जगह से मेला का शुभारंभ किया गया था, जो इस वर्ष काफी आकर्षक ढंग से भगवान राधाकृष्ण की मूर्ति स्थापित कर भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला में दूर दराज से आये लोगों की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से की जा रही है. साथ ही बच्चे, नौजवानों के मनोरंजन के लिये रंग-बिरंगे खिलौने, मिठाईयां एवं टावर झूला, ब्रेकडांस, ट्रेन, मोटरसाइकिल आदि झूले की व्यवस्था की गयी है, जिसका लोगों ने जमकर आनंद उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति तारा बरियारपुर के सौजय से मेला परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, इसमें कथा मंडली एवं कार्यकर्ताओं का भोजन प्रबंध प्रखंड फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन इकाई खोदावन्दपुर के अध्यक्ष राम गुलजार महतो तथा आठ सितंबर को बरियारपुर पश्चिमी ग्राम पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा के सहयोग से कथा करवाया गया. पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि गत 6 सितंबर से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया था, जो 12 सितंबर की शाम में कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो जायेगा. इस कार्यक्रम के आयोजन से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है.
वहीं पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, थानाध्यक्ष सुदीन राम, बीडीओ नवनीत नमन, अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद तैयब हुसैन आदि ने पुलिस बल के साथ लगातार मेला का जायजा लेते दिखें.