Khodawandpur मसुराज गांव में बरियारपुर पूर्वी पंचायत स्तरीय कॉग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव में प्रखंड उपाध्यक्ष के आवास पर पंचायत स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड कॉग्रेस कमिटी के अध्यक्ष नाज हसन ने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही पूरे बरियारपुर पूर्वी पंचायत क्षेत्र के दर्जनों युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी. बैठक में पंचायत अध्यक्ष रामदयाल साह, रामानंद प्रसाद, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद परवेज, हीरालाल यादव, मनोज साह, पवन साह, राम सागर साह, शुभम यादव, दिलखुश यादव, जगदीश साह, छोटू कुमार, मंतोष कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.