KHODAWANDPUR में जाप सुप्रीमो का फूल मालाओं से किया गया जोरदार स्वागत।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का मंगलवार की शाम खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा गांव में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि समाज के एस सी/एस टी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय एवं शोषित पीड़ित वर्ग के सभी महिलाओं को आरक्षण मिले. यह आरक्षण जातीय जनगणना के आधार पर दिया जाय. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने महिलाओं को आरक्षण दिया, इसमें पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर एवं वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही. जाप सुप्रीमो ने कहा कि आबादी के आधार पर महिलाओं की भागीदारी राजनीति व अन्य क्षेत्रों में मिलनी चाहिए, इसकी मांग जन अधिकार पार्टी भी करती है. वहीं रोसड़ा से वापस लौटकर बेगूसराय जाने के क्रम में जाप सुप्रीमो का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, पप्पू कुमार, चिकित्सा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस कुमार, जिलाध्यक्ष संजय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यनारायण सहनी, प्रदेश सचिव रजनीश कुमार, शिवाजीनगर के प्रमुख डॉ गोविंद कुमार, पंकज कुमार, अशोक रजक, विकास मालाकार, मोहम्मद सद्दाम, सुभाष प्रियदर्शी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर जाप सुप्रीमो व पार्टी के जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रुप से माला पहनाकर दर्जनों युवाओं को पार्टी में शामिल किये.