Khodawandpur/Begusarai:- बूढ़ीगंडक नदी के बांध पर मोहनपुर गांव के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी युवकों की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बोरिया डीह निवासी शंकर राम के 22 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार एवं इसी गांव के उमेश राम के 18 वर्षीय पुत्र बीरजू कुमार घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मी को दिया. सूचना मिलते ही सीएचसी से एम्बुलेंस सवार ने घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रुप से जख्मी दोनों बाइक सवार युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी युवकों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां वह इलाजरत है और दोनों जख्मी युवक जीवन मौत से जूझ रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची खोदावन्दपुर पुलिस ने दलबल के साथ घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक काफी तेजगति से रोसड़ा से बांध के रास्ते अपने घर की ओर लौट रहा था, तभी घटनास्थल के समीप बाइक चालक ने अपना संतुलन खो दिया, जिससे बाइक पेड़ से जबरदस्त टकरा गयी और दोनों युवक अलग अलग जगहों पर गिर गया. इससे दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी बीरजू की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.