Khodawandpur ke प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू, एफएलएन मॉडल प्रशिक्षण का चतुर्थ बैच का प्रशिक्षण किया गया आरंभ*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को किया गया. प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज विशनपुर, बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ निरुपम भारती व उप प्राचार्य डॉ गौतम कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ भारती ने कहा कि खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत कक्षा तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम में अध्यापन करनेवाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने इसकी उपयोगिता एवं उसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए विशनपुर कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ गौतम कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में निपुण भारत मिशन व निपुण बिहार मिशन के लक्ष्य को प्राप्त कर बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान की समझ विकसित करना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है. यह प्रशिक्षण शिक्षकों में भाषा एवं गणित के शिक्षण के प्रति वर्ग सापेक्ष दक्षता बढ़ायेगी. इसमें बच्चों की शिक्षा व उनकी कक्षा की व्यवस्था, शिक्षण विधि आदि के साथ-साथ उनकी सीखने की गति को बढ़ाया जा सकता है. उन पर स्थानीय रंग चढ़ाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक एवं सर्व शिक्षा अभियान बेगूसराय के संयुक्त आदेश से खोदावन्दपुर बीईओ कार्यालय से निर्गत पत्र के आलोक में सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण 17 सितंबर को शुभारंभ किया गया, जो आगामी 22 सितंबर तक चलेगा. इसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 25 प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर व्याख्याता मधुरिमा मेहता, कुमारी निरुपमा समेत अन्य ने भी अपना अपना विचार रखें.