Khodawandpur कोचिंग पढ़ने जा रही दो छात्रा को पिकअप भान ने मारी ठोकर जख्मी, घटना एस एच 55 पर बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की शाम मुख्य पथ एस एच 55 पर बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप साईकिल से कोचिंग पढ़ने जा रही दो छात्रा को मैजिक पिकअप भान ने ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. जख्मी छात्रा की पहचान बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी मनोज दास की 14 वर्षीया पुत्री सोनाक्षी सोनी एवं 9 वर्षीया स्मिता कुमारी के रुप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और जख्मी दोनों बहन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी एक छात्रा को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने ठोकर मारकर भाग रहे पिकअप भान को खदेड़ कर पकड़ लिया और गाड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया.