खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में सोमवार को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए मेघौल, फफौत एवं सागी पंचायतों से चयनित किसानों के बीच तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जैविक कोरिडोर योजना फेज 2 के अंतर्गत मां दुर्गा प्राथमिक जैविक खेती उत्पादन सहकारी समिति के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन, अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी एवं प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारसनाथ काजी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व मंचस्थ अतिथियों को प्रखंड कृषि परिवार द्वारा बुके भेंटकर स्वागत किया गया. जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रखण्ड कृषि समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता ने की. कार्यक्रम में बोलते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जैविक खेती से उत्पाद उन्नत होता है और इसमें लागत भी कम लगती है. उन्होंने किसानों को जैविक तरीके से सब्जी की खेती करने की सलाह दी. वहीं बीडीओ ने कहा कि किसानों के बीच अब खाने की समस्या नहीं है, सिर्फ रासायनिक खाद में उपज के कारण खाना खाने से लोग बीमार पर रहे हैं. कम उम्र में ही लोगों को किसी ना किसी तरह से मृत्यु हो रही है. किसान फसलों में ज्यादा कीटनाशक का उपयोग करते हैं. अभी स्वच्छ पानी चापाकल से नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने जैविक खेती के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा जैविक खाद से खेती करने की अपील की. इस मौके पर जैविक खेती के लिए चर्चित किसान जयशंकर कुमार ने किसानों को जैविक खेती के आसान तरीकों की जानकारी देते हुए इसे अपनाने की सलाह दी. उन्होंने इसके उत्पाद को स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा बताया. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीनों पंचायतों से चयनित 119 किसानों को जैविक खेती के गुर बतायी गये. वहीं प्रभारी बीएओ ने बताया कि जैविक कोरिडोर योजना फेज टू के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-023 से 2024-25 का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गयी, जो 4 से 6 सितंबर तक चलेगी. उन्होंने किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मां दुर्गा प्राथमिक जैविक खेती उत्पादन सहकारी समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार, सचिव सह मैनेजर मिथिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष रामलाल महतो, इन्टरनल इंस्पेक्टर विजयेन्द्र कुमार, कन्हैया प्रसाद सिंह, अनुमोदन समिति के ट्रेनिंग मैनेजर राजेन्द्र महतो, फील्ड ऑफिसर नागेन्द्र कुमार, मार्केटिंग मैनेजर प्रविन्द राय, कृषि समन्वयक शालिग्राम सिंह, किसान सलाहकार रघुनन्दन महतो, शरद ठाकुर समेत अनेक किसान मौजूद थे.