खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार को मेघौल गांव में एक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, परंतु उसके परिजनों एवं पड़ोसियों की तत्परता से उसे तत्क्षण इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान मेघौल पंचायत के वार्ड चौदह निवासी राममूर्ति दास के पुत्र श्याम कुमार के रुप में की गयी.