Khodawandpur गांव के प्रसिद्ध पशु चिकित्सा पदाधिकारी का हुआ निधन, जताया शोक।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर गांव के प्रसिद्ध पशु चिकित्सा पदाधिकारी 80 वर्षीय डॉ सियाराम महतो का निधन मंगलवार की दोपहर उनके पैतृक आवास पर हो गया. वे पिछले कई महिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व आमजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर स्थानीय विधायक व बिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो, पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह, अशोक कुमार, कुमारी मंजू वर्मा, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, समाजसेवी राम गुलजार महतो, मनीष कुमार, त्रिवेणी महतो, कृष्णदेव चौधरी, रामपदारथ महतो,  रामपुकार महतो, बाबू प्रसाद महतो, राम शंकर महतो, अवधेश कुमार, सूर्यनारायण महतो, धर्मेन्द्र कुमार, रामनरेश महतो, सुकेश कुमार सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त की है.
मिली जानकारी के अनुसार डॉ सियाराम महतो बिहार सरकार में पशु चिकित्सक के रुप में सेवा दे रहे थे. इसी बीच सरकार से मोहभंग होने के पश्चात उन्होंने अपनी नौकरी से त्याग पत्र देकर घर पर ही रहने लगें. विभागीय कार्यालय से प्राप्त पत्र का जवाब तक नहीं दी. तथा वे खोदावन्दपुर गांव के प्रथम गैजेटेड ऑफिसर के रुप में जाने जाते थे. कुछ दिन पूर्व ही उनकी धर्मपत्नी का निधन सड़क दुर्घटना में हो गया था. डॉ महतो का दो पुत्र व दो पुत्री हैं, जिनमें पुत्र राम सिंह, कैलाश महतो व पुत्री अनिता देवी व सुनीता देवी शामिल हैं. जो सभी शादीशुदा हैं. डॉ महतो ने अपने पीछे एक भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार हो गये.