Khodawandpur ऑटो से गिरी महिला गंभीर रुप से हुई जख्मी, सिमरिया धाम से गंगा स्नान कर वापस जा रही थी हीरणी कुशेश्वरस्थान*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार की सुबह बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर खोदावन्दपुर बाजार के समीप सिमरिया धाम से गंगा स्नान कर ऑटो से वापस लौट रही महिला अचानक गिर गयी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. ऑटो पर सवार अन्य लोगों ने तत्क्षण इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जख्मी महिला की पहचान दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान हीरणी निवासी सुरेश महतो के 55 वर्षीया पत्नी माला देवी के रुप में की गयी. घटना के संदर्भ में ऑटो पर सवार अन्य महिलाओं ने बताया कि टेम्पू रिजर्व कर गंगा स्नान करने सिमरिया गये थे, वापस लौटने के क्रम में खोदावन्दपुर बाजार के समीप अचानक आंख लग जाने से माला देवी ऑटो से नीचे गिर गयी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला के पैर का एक उंगली कटकर अलग हो गया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त ऑटो पर चालक समेत कुल चौदह महिलाएं सवार थी.