Begusarai ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन के कलाई पर दर्जनों बहनों ने सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाएं हम वाली राखी बांधी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाएं हम स्लोगन वाली दर्जनों बहनों ने अपने हाथों से इको फ्रेंडली राखी बनाकर 75 हजार किलोमीटर का ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन तय कर डेढ़ लाख बहनों के सम्मान में पौधरोपण करने वाले ऑक्सीजन मैन के नाम से दुनिया भर में परचम लहराने वाले बिहार के लाल, ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर व पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन का रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार आगमन होने पर दुनिया का सबसे खूबसूरत एवं अनोखी रक्षाबंधन मनायी। इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में उपस्थित बेगूसराय, खगड़िया, दरभंगा और समस्तीपुर की बहनों ने ऑक्सीजन मैन के कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की। तत्पश्चात सभी बहनों ने पेड़ में राखी बांधकर पेड़ बचाने की संकल्प की। बहनों की इस अनोखी हरित और एको फ्रेंडली रक्षाबंधन की चर्चाएं देश-विदेश में खूब हो रही है। सभी बहनों के प्रयास का सराहना भी खूब हो रही है। सभी बहनों का कहना है जब ऑक्सीजन मैन जैसे भाई हम जैसे बहनों के सम्मान में दिन-रात एक करके पौधरोपण करते रहते हैं, जिससे सभी बहनों को शुद्ध प्राणवायु मिलने के साथ-साथ फल और छाया भी मिलते रहता है। हमलोग शादी के बाद ससुराल भी चले जायेंगे तब भी उस बेटी रूपी पेड़ को देखकर हमारे माता-पिता सुख की अनुभूति करेंगे।