Khodawandpur के मजदूर की चेन्नई में ट्रेन पकड़ने के दौरान पैर फिसल जाने से गिरकर हुई जख्मी, स्थिति गंभीर

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर के मजदूर की चेन्नई में ट्रेन पकड़ने के दौरान पैर फिसल जाने से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.जख्मी मजदूर को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह नीजी अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहा है. जख्मी मजदूर की पहचान बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव स्थित वार्ड दो निवासी लक्षतर साह का 19 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गयी. घटना की जानकारी देते हुए जख्मी मजदूर बड़े भाई धर्मेन्द्र कुमार साह ने बताया कि 29 जुलाई की देर शाम चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर मनीष बीए की परीक्षा देने के लिए चेन्नई से वापस अपने घर लौट रहा था. लौटने के क्रम में ही चेन्नई स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ट्रेन से गंभीर रुप से जख्मी मनीष का दोनों पैर कट गयी है. उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व ही मनीष मजदूरी करने के लिए चेन्नई गया था. आगामी छह अगस्त से बीए की परीक्षा होने वाली थी. इसी परीक्षा में शामिल होने के लिए मनीष चेन्नई से वापस अपने घर लौट रहा था, तभी चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर यह हादसा हुई. जख्मी मनीष अपने माता- पिता का इकलौता पुत्र है. और उसकी बहन निशा कुमारी जो शादीशुदा है. जख्मी युवक का पिता लक्षतर शाह कलकत्ता में मजदूरी करते हैं और उसकी मां भारती देवी गृहिणी है. घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है.