खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर की प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने गुरुवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बीपीआरओ अलका कुमारी अपने कार्यालय में मौजद नहीं थी. इस कार्यालय के निरीक्षण की जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में बीपीआरओ अलका कुमारी गायब पायी गयी. उन्होंने बताया कि बीपीआरओ के अक्सर अपने कार्यालय से अनुपस्थित रहने और कार्यालय जाने पर बहुत कम समय कार्यालय में देने की शिकायत आम नागरिकों द्वारा की गयी थी, जिसके आलोक में उन्होंने इस कार्यालय को औचक निरीक्षण किया तो आम लोगों की शिकायत सही पायी गयी. उन्होंने बताया कि बीपीआरओ की इस तरह की लापरवाही की सूचना वरीय अधिकारियों को उनके द्वारा दे दिया गया है. प्रमुख ने बताया कि कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि बीपीआरओ बारह बजे तक अपने सरकारी आवास पर ही हैं. निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि बीपीआरओ का कार्यालय आने के लिए समय-सीमा निर्धारित नहीं है. उनका जब मन हुआ तब कार्यालय आ जाते हैं और जब मन हुआ तभी कार्यालय से अपने आवास चली जाती है. उन्हें कोई भी बड़े अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से भय नहीं है. प्रखंड प्रमुख ने बताया कि बीपीआरओ पंचायत समिति सदस्यों के साथ भी अमर्यादित व्यवहार करती है. प्रखण्ड प्रमुख को भी कुछ नहीं समझती है. उन्होंने बताया कि बीपीआरओ उनके कक्ष में जाकर उनकी कुर्सी पर बैठ जाती है जो जनप्रतिनिधि का अपमान है. यह बात बीपीआरओ की अनुशासन हीनता को दर्शाता है. प्रखंड प्रमुख ने बताया कि खोदावंदपुर के सभी पंचायत समिति सदस्यों ने बीपीआरओ के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है.