Khodawandpur: अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर हुई चर्चा, प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में की गयी बैठक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में गुरुवार को अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर प्रत्येक गुरुवार को क्षेत्र के जनसमस्याओं को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक की गयी.जिसमें सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों ने जनसमस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया तथा अधिकारियों ने भी लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने का निर्देश पंचायत प्रतिनिधियों व विभागीय कर्मियों को दिया. बैठक में मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने  विभिन्न वार्डों में हर घर नल का जल योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की. साथ ही अबतक नल जल योजना से वंचित लोगों को अविलंब स्वच्छ पेयजल आपूर्ति किये जाने की मांग की.वहीं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने पानी टंकी स्थित पीएचइडी कार्यालय में खराब बोरिंग को दुरुस्त करने एवं वार्ड 12 के लोगों को समुचित पेयजल की आपूर्ति किये जाने की मांग अधिकारियों से की. खोदावन्दपुर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नवीन कुमार धर्मा ने जलजमाव की समस्या को लेकर तारा-सीमान चौक के समीप से मुख्य पथ एस एच 55 किनारे होते हुए खोदावन्दपुर पोखर के निकट तक पक्का नाली बनवाने की मांग की. इस मौके पर सीएचसी खोदावन्दपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर परिसर में वर्षों से अधूरे पड़ें चाहरदीवारी निर्माण करवाने की बात कहीं. साथ ही पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर भी विचार विमर्श किया गया. वहीं खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड एक में अधूरे पक्की नाली को पूरा करने एवं इसी पंचायत के वार्ड नौ में मुख्य ग्रामीण पथ पर वर्षों से जलजमाव की समस्या का सामाधान करवाने का निर्देश पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को दिया गया. बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, सीओ अमरनाथ चौधरी, पीएचइडी जेई मनोज कुमार यादव, मुखिया शोभा देवी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम वकील मोची, आइसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका डॉ आरती सिन्हा, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, राम पदारथ महतो, पंसस प्रतिनिधि कमलेश कुमार, मनीष कुमार समेत पंचायत सचिव व अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे.