Khodawandpur दौलतपुर में संदिग्ध हालत में महिला जली, स्थिति गंभीर, स्थानीय पुलिस ने महिला की पति को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर गांव में गुरुवार की बीती रात संदिग्ध हालत में एक महिला गंभीर रुप से जल गयी. जख्मी महिला दौलतपुर पंचायत के वार्ड छह निवासी मोहम्मद जहांगीर आलम की 25 वर्षीया पत्नी गुलनाज खातून है, जिसका मायके दरभंगा जिला के सदर थाना अंतर्गत छपकी गांव है. यह महिला दौलतपुर गांव के मोहम्मद इदरीश साह की पुत्रवधू है. जख्मी महिला को ढाई साल का इकलौता पुत्र जुनैद जोहर है और महिला सात महिने की गर्भवती भी है. मिली जानकारी के अनुसार इस महिला का अपने पति के साथ वर्षों से विवाद चल रहा है. न्यायालय के आदेश पर यह महिला अपने पति के घर में रह रही है. शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुदीन राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की. तथा गंभीर रुप से जली महिला को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जली महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. वहीं स्थानीय पुलिस ने जली महिला के पति जहांगीर आलम को हिरासत में लेकर उससे थाने में पूछताछ कर रही है.