खोदावंदपुर/बेगूसराय। आज के युग में कंप्यूटर शिक्षा अत्यंत ही आवश्यक है, नहीं तो आने वाले समय में किसी भी प्रकार की नौकरी पाना मुश्किल हो जायेगा. उपर्युक्त बातें बीडीओ नवनीत नमन ने बुधवार की देर शाम ग्लोबल डिजिटल एजुकेशन खोदावंदपुर में उद्घाटन भाषण के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा की प्रचार प्रसार होना काफी हर्ष की बात है. अभी डिजिटल का दुनिया आ गया है, हम दूसरे राज्यों की तुलना में काफी पीछे हैं. वहीं आइडियल पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक राजाराम महतो ने कहा कि डिजिटल शिक्षा पाने के लिए छात्र- छात्राओं को काफी दूरी जाना पड़ता था. अब खोदावन्दपुर जैसे क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा की व्यवस्था की गयी है, जो काबिले तारीफ की बात है. उन्होंने इस संस्थान से जुड़कर क्षेत्र के बच्चों को लाभान्वित होने की अपील की. इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो ने कहा कि यह शिक्षण संस्थान अब बच्चों का स्वर्णिम भविष्य गढ़ेगी. इसी उद्देश्य को लेकर इस ग्लोबल डिजिटल एजुकेशन की स्थापना की गयी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे शिक्षण संस्थान नहीं हैं, जिसके कारण अभिभावक परेशान हैं. वहीं संस्थान के डायरेक्टर सुमन सौरभ ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए अभिभावक भटक रहे हैं. हर जगह ठगी का शिकार हो रहे हैं.इस पृष्ठभूमि को देखते हुए ग्लोबल शिक्षण संस्थान की स्थापना की गयी है. इससे पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन, अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी एवं संस्थान के डायरेक्टर एस कुमार ने संयुक्त रुप से उदघाटन डिजिटल बोर्ड से पर्दा हटाकर किया. वहीं ग्लोबल डिजिटल एजुकेशन परिवार द्वारा आगत अतिथियों को माला, चादर, डायरी एवं कलम भेंटकर किया गया. मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता त्रिवेणी महतो, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, शिक्षक कैलाश कुमार, मुकेश कुमार, विजय कुमार वर्मा, साकेत कुमार, अंकुश कुमार, डी के शर्मा, संजय कुमार, केशव कुमार, समाजसेवी रामचरित्र महतो, राजेश कुमार, सुनील कुमार, सोनू कुमार, नीरज कुमार, राजीव साह सहित अनेक लोग मौजूद थे.