Khodawandpur राज्य की नीतीश सरकार के क्रियाकलापों से जनता उत्साहित, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मटकोरा व दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव में जदयू का कार्यक्रम आयोजित।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। राज्य की नीतीश सरकार के क्रियाकलापों से जनता उत्साहित हैं.हर जगह विकास ही विकास नजर आ रहा है. यह बातें जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव सह चेरिया बरियारपुर विधानसभा प्रभारी गणेश कानू ने कही. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण संसद कार्यक्रम से आमजन नीतीश कुमार के क्रियाकलापों से काफी उत्साहित हैं. आज बिहार सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर दिख रही है. वहीं जदयू के प्रखंड प्रभारी गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि आगामी चुनाव में इसका प्रतिफल मिलेगा. जदयू का महागठबंधन बिहार की सभी सीटों पर विजयी होगी. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि गुरुवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मटकोरा एवं दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव में पार्टी का ग्राम संसद एवं सद्भाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.उन्होंने कहा कि केन्द्र में बैठी सरकार बिहार के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है. विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के बावजूद भी माननीय मुख्यमंत्री ने 18 वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया. इस मौके पर जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी देवी, जिला सचिव संजय कुमार, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन झा, प्रखंड उपाध्यक्ष सरोज कुमार, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, पंचायत अध्यक्ष वर्मा पासवान, वरिष्ठ नेता मोहम्मद अखलाक, राजीव साह समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.