खोदावंदपुर/बेगूसराय। पत्नी को आग लगाकर गंभीर रूप से जख्मी कर देने के आरोप में उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक दौलतपुर पंचायत के वार्ड छह निवासी मोहम्मद इदरीश के पुत्र मोहम्मद जहांगीर आलम है. स्थानीय पुलिस ने जख्मी महिला के पिता व दरभंगा जिला के नगर थाना क्षेत्र के छपकी निवासी के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या- 248/023 दर्ज कर गिरफ्तार युवक को शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी. बताते चले कि 24 अगस्त की बीती रात पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद को लेकर गुस्साए पत्नी ने किरासन तेल छिड़ककर शरीर के आग लगा ली थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला दौलतपुर गांव के मोहम्मद जहांगीर आलम की 25 वर्षीया पत्नी गुलनाज खातून है. गत शुक्रवार की दोपहर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गये तथा जख्मी महिला को इलाज के लिए सीएचसी खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने महिला की स्थिति नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया.जहां वह इलाजरत है और वह जीवन मौत से जूझ रही है. वहीं स्थानीय पुलिस ने जख्मी महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था.