Khodawandpur बीडीओ को मिला विशेष अधिकार, प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के कार्यो पर रखेंगे नजर

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सरकार ने बीडीओ को विशेष अधिकार दिया है. शुक्रवार को मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा जारी निर्देश में बीडीओ को प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के कार्यों की मॉनिटरिंग करने का अधिकार दिया गया है. अब किसी पदाधिकारी की मनमानी नहीं चलेगी.मनमाने तरीके से कार्य करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ बीडीओ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए अनुशंसा करेंगे. बीडीओ को महीने में कम से कम दो बार सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों के कार्य का पर्यवेक्षण करने, गायब पदाधिकारी के खिलाफ वरीय अधिकारी को लिखने का अधिकार दिया गया है. सरकार के इस निर्णय से जहां पदाधिकारियों में भय की स्थिति देखी जा रही है, वहीं आमजन सरकार के इस फैसले से काफी खुश हैं, क्योंकि अब आमजन को किसी कार्य के लिए अनुमंडल या जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.