खोदावंदपुर/बेगूसराय। केन्द्र सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए जनता को दिग्भ्रमित कर रही है.अलग-अलग मुद्दों को लाकर भाजपा इंडिया गठबंधन से घबरायी हुई है और राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. उपर्युक्त बातें जदयू के प्रदेश सचिव सह पार्टी के चेरियाबरियारपुर विधानसभा प्रभारी गणेश कानू ने रविवार को कहीं. वे मेघौल गांव में जदयू के राज्यव्यापी अभियान के तहत ग्राम संसद, सद्भाव की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की एक- एक योजना धरातल पर अच्छे से काम कर रही है. वहीं जिला सचिव संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लोहिया जयप्रकाश के सपनों को साकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 वर्षों के शासन काल में बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है.इसके मूल में न्याय के साथ विकास का काम कर रही हैं. सभी जाति, धर्म को साथ लेकर चलने का काम किया है. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा जीविका कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनोखी पहल की गयी है. राज्य की आधारभूत संरचना को मजबूत करने और विकास कार्यों को रफ्तार देने का काम मुख्यमंत्री ने किये हैं. मुख्यमंत्री ने शिक्षा में जागरुकता किये, जिसमें सभी जाति धर्म के बेटियों को एक समान लाने का काम किया. उन्होंने बताया कि खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों में पार्टी का ग्राम संसद, सद्भाव की बात कार्यक्रम संपन्न हो गया. वहीं पार्टी के प्रखंड महासचिव मोहम्मद अखलाक ने कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नीति सिद्धांत है, जो हम सभी कार्यकर्ताओं को सिर ऊंचा हो जाता है. सत्ता में आने के बाद से बिहार में सौहार्द वातावरण और आपसी भाईचारा को बिहार में कायम किया है, जो सभी जाति धर्म के लिए मिशाल पेश किये हैं. कार्यक्रम में प्रखंड उपाध्यक्ष संतोष कुमार, अमरेंद्र प्रसाद सिंह, नीतीश कुमार समेत अनेक पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.