खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को आस वेलफेयर सोसाइटी संस्था ने "मेरी उड़ान, मेरी पहचान" योजना के तहत किशोरियों एवं महिलाओं को समूह बनाकर महावारी पर जागरूकता एवं सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व संस्थापक सचिव मनीष कुमार ने बताया कि आस वेलफेयर सोसाइटी संस्था का मुख्य उद्देश्य महावारी स्वच्छता प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में उनकी चिंताओं व समस्याओं की उचित हल के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. सैनिटरी पैड बैंक व कई ऐसे उद्योग को लेकर टीम आस ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं व किशोरी, बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है.महिलाओं व किशोरियों से मासिक धर्म और इससे संबंधित व्यवहारों में आज भी कई सामाजिक संस्कृति अवरोध हैं, इस दौरान स्वच्छता के तौर तरीके को अपनाने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्वच्छता का ध्यान न रखने के कारण कई गंभीर बीमारी का खतरा बना हुआ है. मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत साफ-सफाई व सुरक्षित साधनों के बारे में जागरूकता व सहयोग करना चाहये. संस्था का कार्य समस्तीपुर व बेगूसराय जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा ह. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की सदस्य संगीता सहनी ने की. कार्यक्रम के दौरान आस संस्था से जुड़़ें चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, कामिनी कुमारी, शबाना खातुन, अमृता कुमारी समेत अनेक समूह की महिलाएं व किशोरियों सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे.