Khodawandpur प्रखंड प्रमुख ने बीपीआरओ पर लगाया पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने बीपीआरओ अलका कुमारी पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया है.डीएम को लिखे पत्र में प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पर पंचायत प्रतिनिधियों को झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कभी भी समय से कार्यालय नहीं आते हैं और आने पर कुछ ही देर रुककर कार्यालय को पुनः बंद कर वापस अपने अस्थाई आवास चले जाती है. इसके अलावे पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन कर पंचायत के विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करती है.
इस संदर्भ में बीपीआरओ अलका कुमारी ने बताया कि इस तरह का कोई मामला नहीं है. प्रखंड प्रमुख या पंचायत समिति सदस्यों से उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी या द्वेष नहीं है.पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान देना मेरे कार्य धर्म में शामिल है. प्रखंड प्रमुख ने यदि मेरे खिलाफ डीएम को पत्र लिखी है तो यह उनकी अपनी समझदारी है.