Khodawandpur में तार के पेड़ से गिरकर युवक हुआ जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार की देर शाम तार के पेड़ से गिरकर एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड दो निवासी केसरी चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र सुरेश चौधरी के रूप में किया गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना के संदर्भ में जख्मी युवक के परिजनों ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति सुरेश गुरुवार की शाम तार से ताड़ी उतारने के लिए तार पर चढ़ गया. बारिश की वजह से पेड़ गीला होने के कारण वह पेड़ से फिसलकर नीचे जमीन पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया.