खोदावंदपुर/बेगूसराय। सम्मानजनक समझौता के बाद कृषि समन्वयकों ने विगत 6 जून से जारी अपनी हड़ताल को समाप्त कर दिया. लगभग पौने दो महीने बाद अपने काम पर मंगलवार को लौटे खोदावंदपुर के कृषि समन्वयकों ने किसानों को डीजल अनुदान दिलवाने की कार्रवाई के लिए बैठक किया. ई किसान भवन में आयोजित कृषि समन्वयकों व किसान सलाहकारों की बैठक में डीजल अनुदान के लिए किसानों से आवेदन जमा करने की अपील की गयी. कृषि समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता एवं शालिग्राम सिंह ने बताया कि सुखार को देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों को धान व मक्का पटवन के लिए डीजल अनुदान देने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के आलोक में किसानों को 750 रुपया प्रति एकड़ की दर से भुगतान किया जायेगा. किसानों को अधिकतम आठ एकड़ में डीजल अनुदान का लाभ मिलेगा. मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण, किसान सलाहकार अश्वनी कुमार, रघुनंदन महतो, रंजन रजक, अरुण कुमार, शरद ठाकुर, रंजीत कुमार, होमदानी पासवान सहित अन्य मौजूद थे.