खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की बीती बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गुही कुआं के समीप सड़क के किनारे एक छह पहिया ट्रक पर लद्दी 185 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने एक शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार धंधेबाज बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी राम जीवन महतो का पुत्र सुजीत कुमार है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि 31 जुलाई की देर रात गुप्त सूचना मिली कि बाहर से शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है.प्राप्त सूचना के आलोक में सादे लिबास में जाल बिछाया गया और उक्त स्थल पर छापामारी कर एक ट्रक पर लदा विदेशी शराब व एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि अन्य धंधेबाज पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहा. फरार धंधेबाजों व जब्त ट्रक पीबी13बीपी 7938 के बारे में पता किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी की जा रही है.