Khodawandpur आपसी बात को लेकर अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट की घटना में दस जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट की घटना में दस लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में करवाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मेघौल पेठिया के समीप खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड दो में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के बैद्यनाथ महतो के पुत्र सुनील महतो, सुनील महतो की पत्नी नीतू कुमारी तथा बख्तियारपुर के अजय चौधरी की पत्नी काजल कुमारी तथा दूसरे पक्ष के शंकर चौधरी के पुत्र धर्मेन्द्र चौधरी, सुबी चौधरी के पुत्र अंकुश कुमार एवं स्वर्गीय मिश्री चौधरी के पुत्र राम सागर चौधरी घायल हो गये. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि चापाकल का गंदी पानी बहकर दरवाजे व सड़क पर आ जाती है. और दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पशु के खाने के लिए बनायी गयी नादी से अवशेष दूसरे के दरवाजे पर गिर जाती है तथा एस एच 55 किनारे बनाये गये पक्की नाली के जल निकासी के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया. इसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट की घटना हुई. जिसमें जख्मी दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के विरुद्ध स्थानीय थाने में शिकायत की है. वहीं आपसी विवाद के कारण मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव में मारपीट की दूसरी घटना घटी, जिसमें अरविंद पटेल का दो पुत्र शिवम कुमार व अनुपम कुमार जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव में आपसी विवाद के फलस्वरूप हुई मारपीट की घटना में रामानन्द मिश्र की पत्नी मिथिलेश देवी एवं हरिकांत मिश्र के पुत्र रामानन्द मिश्र जख्मी हो गये.इन दोनों जख्मियों का इलाज भी सीएचसी खोदावंदपुर में करवाया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.