Chhaurahi पुलिस के मौजूदगी में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट की घटना में दर्जनभर लोग हुए जख्मी, घटनास्थल से आक्रोशित भीड़ को आते देखकर स्थानीय पुलिस मजबूरन हुए फरार।

छौड़ाही/बेगूसराय। छौड़ाही ओपी क्षेत्र के शाहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड एक में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुए जमकर मारपीट की घटना में दर्जनों महिला-पुरुष घायल हो गये. दर्जनों लोगों को घटनास्थल से आते देख स्थानीय पुलिस को भी मजबूरन भागना पड़ा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना का कारण पिछले दिनों हुए मारपीट की घटना में जख्मी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी, जिसके प्रतिशोध में यह घटना हुआ दुबारा घटी है. बताते चलें कि शाहपुर पंचायत के वार्ड एक निवासी राजू पासवान की पत्नी चुनमुन देवी समेत अन्य महिलाओं ने अपनी जान माल की रक्षा को लेकर ओपीध्यक्ष को आवेदन देकर एसआई मंजू कुमारी के मौजूदगी में अपने घर शाहपुर प्रवेश की. तभी गांव के ही जुगल पासवान का पुत्र दिलीप पासवान, उमेश पासवान, नीतीश पासवान, नरेश पासवान समेत लगभग चार दर्जन से अधिक की संख्या में लाठी-डंडे के साथ टूट पड़े और बेरहमी से मारपीट करने लगे, जिससे दर्जनों महिला पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के संदर्भ में जख्मी अमित कुमार ने बताया की घटनास्थल से पुलिस यदि भागती नहीं तो शायद उन्हें ही अंजाम भुगतना पड़ सकता था. ऐसी परिस्थिति बनी हुई थी.इतना ही नहीं कुछ पुलिस के जवानों को भी गंभीर चोटें लगी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ओपीध्यक्ष पवन कुमार सिंह शस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा को संभाला और घटना की सूचना एसडीपीओ को दिया. जानकारी मिलते ही मंझौल एसडीएम राजकुमार गुप्ता, एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, खोदावंदपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम, चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने भी सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए थे, लेकिन गुस्साए लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे. सामाचार प्रेषण तक पुलिस- प्रशासन घटनास्थल पर कैंप कर रहे थे.