Khodawandpur: बेलगाम ट्रक की ठोकर से भैंस की बच्चा की हुई मौत, घटना एस एच 55 पर बाड़ा दुर्गा मंदिर के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को मुख्य पथ एस एच 55 पर बाड़ा दुर्गा मंदिर के समीप बेलगाम ट्रक की ठोकर से भैंस की बच्चा की दर्दनाक मौत हो गयी. मृत भैंस की बच्चा बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव निवासी स्वर्गीय बौआ यादव के पुत्र देबी यादव का है. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना तत्क्षण खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुअनि अंजली भारद्वाज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने थाने के समीप ठोकर मारकर भाग रहे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.