खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत पंचायत अंतर्गत भोला बांध पोखर चकवा के समीप हुए एक युवक की गोली मारकर हत्या की घटना में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस कांड में मृतक चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव निवासी सुभाष महतो के 28 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार महतो के आपराधिक छवि रहने की बात सामने आयी है. मृतक के अपराधी प्रवृति के साथियों द्वारा ही उसे गोली मारकर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. वहीं दूसरी ओर एक युवक की हत्या कर दिये जाने की सूचना मिलते ही मंझौल एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार व खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल की. तथा स्थानीय लोगों से घटना के बारे में आवश्यक पूछताछ की. और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इस हत्याकांड के सिलसिले में मृतक के भाई कृष्णदेव महतो द्वारा खोदावंदपुर थाना में कांड संख्या- 245/023 दर्ज कराया गया है, जिसमें मृतक के साथी व खोदावंदपुर गांव के राम बहादुर पासवान के पुत्र मुकेश पासवान व इसी गांव के राम लगन पासवान के पुत्र सतीश पासवान एवं फफौत पंचायत के चकवा गांव निवासी राम जीवन महतो के पुत्र नीतीश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. खोदावन्दपुर पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया गया है कि रविवार की दोपहर ये सभी आरोपी बिना नंबर की दो बाइक से उसके घर पर आये और मोबाइल खरीदने के बहाने धीरज को घर से बुलाकर अपने साथ बाइक से लेते चले गये. आवेदन में बताया गया है कि धीरज की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की सूचना रविवार की देर शाम उन्हें मिली. कुछ लोगों द्वारा दबे जुबान से रुपये के लेन-देन में धीरज की हत्या कर दिये जाने की बात बतायी जा रही है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि मृतक अपराधी प्रवृति का था. उसके विरुद्ध खोदावंदपुर थाना में अवैध शराब का धंधा करने से जुड़ा हुआ मामला दर्ज है, जबकि चेरियाबरियारपुर थाना में मर्डर केस से संबंधित प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के सभी नामजद अभियुक्त भी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. खोदावंदपुर थाने के अलावे अन्य कई थानों में भी इनके विरुद्ध मामला दर्ज है.