Khodawandpur: श्री श्री 108 नवाह महायज्ञ को लेकर गाजेबाजे के साथ निकली गयी भव्य शोभायात्रा, बाड़ा पंचायत के तेतराही ब्रह्मस्थान परिसर में कार्यक्रम की गयी आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को श्री श्री 108 नवाह महायज्ञ को लेकर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित ब्रह्मस्थान परिसर से निकाली गयी, जो ग्रामीण पथ होते हुए तेतराही चौक से बाड़ा पेठिया से बूढ़ीगंडक नदी के कंकड़ी घाट में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया, उसके बाद शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए बाड़ा हनुमान मंदिर से तेलिया पोखर के निकट से गांव का भ्रमण करते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल तक पहुंच कर संपन्न हो गया.इसकी जानकारी देते हुए महंत राम विनोद दास ने बताया कि तेतराही ब्रह्म स्थान परिसर में कलश शोभायात्रा के साथ नवाह महायज्ञ का शुभारंभ सीताराम सीताराम सीताराम की ध्वनि से किया गया है, जो आगामी 30 अगस्त तक चलेगी. इस शोभायात्रा में 151 नर नारियों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि इस महायज्ञ को लेकर पूरे ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. तथा इस नवाह महायज्ञ के आयोजन से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है.महायज्ञ को सफल बनाने में ग्रामीण रामविलास यादव, रामजोगी यादव, अजीत यादव, रवीन्द्र कुमार यादव, महेश यादव, बीरबल यादव, शिवजी यादव, लालबाबू महतो, उपेंद्र यादव, मनोज यादव, लालो यादव, विक्रम कुमार, पंकज साह, संजय कुमार, विपिन कुमार, संतोष कुमार, सुनील यादव समेत अनेक श्रद्धालु अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.