खोदावंदपुर क्षेत्र में पारम्परिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन बुधवार को पारम्परिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और मुंह मीठा कराया. भाइयों ने भी पारम्परिक तरीके से बहनों की रक्षा करने के व्रत की पुनरावृत्ति की. रक्षाबंधन को लेकर सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावंदपुर एवं मेघौल पंचायतों के विभिन्न टोले मुहल्लों में उत्साह का माहौल देखा गया. सुबह से ही राखी एवं मिठाई की दुकानों पर भीड़ जुटी रही. लोग राखी व मिठाइयां खरीददारी करने में लगे रहे. सड़कों पर वाहनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी और यातायात व्यस्ततम रहा.
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर परिसर में भी स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया. इस मौक पर एएनएम प्रमिला कुमारी ने प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम वकील मोची, लेखापाल अशोक दास,  निवर्तमान स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, बीसीएम दयाशंकर पासवान, फर्मासिस्ट संजीव कुमार, डाटा ऑपरेटर राजीव कुमार, कन्हैया कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के हाथों में राखी बांधी.
इसकी जानकारी देते हुए मेघौल गांव के पंडित शैलेन्द्र ठाकुर उर्फ स्वामी नाथ ने बताया कि भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. यह त्योहार भाई बहन को स्नेह की डोर में बांधता है. इसी दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बंधन बांधती है, जिसे राखी कहते हैं.