Manjhaul अनुमंडल विधि लिपिक संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की गयी विचार विमर्श

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को मंझौल अनुमंडल विधि लिपिक संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता चन्द्रमणि सिह ने किया. इस मौके पर संघ के सचिव दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार आजाद एवं संयोजक दिनेश साह एवं सदस्य जितेन्द्र कुमार, बाबू साहव, मनिष सिंह, चन्द्रदेव साह, रिक्कुजी, श्रीराम सहनी, जगदीश ठाकुर, सत्यनाराय गिरि, सत्यनारायण सहनी, फिरोज, रोहित, आशिश राय, राजेश, निशु सिंह, चक्रधारी गिरी समेत अन्य मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार लिपिक विकास संघ कोष के लिए सर्वसम्मति से एक सौ रूपया प्रति महिना सहयोग राशि प्रत्येक महीना के 05 तारिख तक जमा करने एवं लिपिक संघ द्वारा बेल बांड, अन्डर टेकिंग, नकल आवेदन बिक्री करने सहित आगामी 30 जुलाई 023 को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा मंझौल अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन होना निश्चित है. लिपिक संघ ने एक मत से विधि लिपिक संघ का बैनर बनाने की सहमति दिया गया, जिससे बिहार विधि लिपिक संघ के प्रदेश संगठन महासचिव राम सुन्दर कुमार सहित अन्य को आमंत्रित पर विचार विमर्श किया गया एवं 09/09/023 को शेखपुरा मे महासंघ की बैठक मे भाग लेने सहित 15 अगस्त को धूमधाम से झंडोतोलन पर भी विचार विमर्श किया गया.