Begusarai:- नीतीश कुमार ने छोड़ा जनता का भरोसा, उपेंद्र कुशवाहा की ओर जनता की निगाहें हैं टिकी: हिमांशु पटेल *सामुदायिक भवन बाघा में रालोजद का युवा चेतना परिचर्चा सह कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार की जनता ने नीतीश कुमार पर जो भरोसा जताया था, उसे उन्होंने धूमिल कर दिया. कुर्सी की लालच में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से जंगलराज का हाथ थाम लिया. अब नीतीश कुमार पर से जनता का भरोसा बिल्कुल उठ चुका है और जनता रालोजद सुप्रीमो व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है, जिसका साकार परिणाम आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. शनिवार को बेगूसराय के सामुदायिक भवन बाघा में राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला स्तरीय कार्यकर्ता युवा चेतना परिचर्चा सह कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जिले के सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन का राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रति रुझान सामने आया है. इस संगठन के सदस्यों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. हमारे कार्यकर्ता संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने में जुटे हैं. कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी ऊंचा है. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता व्रजेन्द्र कुमार पप्पू ने कहा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने राजनीतिक जीवन में शोषित पीड़ित, दलित, अल्पसंख्यक और कमजोर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए आवाज उठायी है. बिहार की जनता इन हाथ में राज्य की बागडोर सौंपने का मन बना लिया है. अन्याय से कभी समझौता नहीं करनेवाले उपेंद्र कुशवाहा के साथ राज्य की अधिकांश जनता खड़ी है. इस परिस्थिति में पार्टी के कार्यकर्ताओं को सजग और सतर्क रहने की जरूरत है. बिहार के समुचित विकास के लिए राष्ट्रीय लोक जनता दल उभरता हुआ सितारा है.वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रालोजद के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बेगूसराय चेतना की धरती है. यहां के युवा काफी सजग हैं. आज के इस सम्मेलन में यह बात देखने को मिल रही है, जो काफी प्रसन्नता दायक है. इस मौके पर कार्यक्रम में बोलते हुए संगठन के युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के कारण दुबारा जंगलराज कायम हुआ है. विगत पंद्रह वर्षों के इनके कार्यकाल में महंगाई चरम पर है. भ्रष्टाचार बढ़ा है, बेरोजगारी बढ़ी है. किसान बदहाल हैं, मजदूरों का पलायन हो रहा है. अफसरशाही बेलगाम है. अवैध शराब कारोबारियों की चांदी कट रही है. और राज्य के मुख्यमंत्री अपनी खुद थपथपाने में लगे हुए हैं. इस परिस्थिति में राष्ट्रीय लोक जनता दल ही जनकल्याण के लिए एक मात्र विकल्प बचा है. आनेवाले समय में यह संगठन सत्ता का नेतृत्व करेगा. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन रालोजद युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता व्रजेन्द्र कुमार पप्पू, युवा प्रदेश महासचिव संजय कुशवाहा व आलोक कुशवाहा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. आगत अतिथियों का स्वागत युवा रालोजद परिवार द्वारा फूल मालाओं व चादर भेंटकर किया गया. कार्यक्रम को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा, रालोजद नेता राम प्रवेश महतो, विद्यान प्रियरंजन, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिकंदर सहनी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद आलम, अनूसूचित जाति के जिलाध्यक्ष इंजीनियर शैलेश कुमार, जिला महासचिव रामचन्द्र यादव, चेरिबरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, कलाकार अनुप कुमार सिंह, गुड्डू राम आदि ने भी अपना अपना विचार रखें. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार, सुधीर कुमार सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, प्रिंस कुमार, युवा जिला प्रधान महासचिव धर्मेन्द्र कुमार यादव, अनिल कुमार, नीतीश यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.