बेगूसराय। जिले के वरिष्ठ पत्रकार व बेगूसराय प्रभात खबर के पूर्व ब्यूरो प्रमुख गुणानंद मिश्रा का निधन शनिवार को हृदय गति रुकने के कारण हो गया। वो लगभग 76 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर मिलते ही जिले भर के सभी पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। गुणनंद मिश्रा इस जिले के पत्रकारों में एक नामचीन हस्ती थे। उन्हें सभी जिले के लोग प्यार से बाबा के नाम से बोल कर पुकारते थे। वह कलम के काफी धनी थे। उन्होंने लगभग 45 वर्षों तक लगातार अपनी पत्रकारिता किया। उन्होंने समाचार के मामले में किसी भी तरह की कोई समझौता नहीं किया। शुरू में वह आर्यावर्त दैनिक अखबार के अलावे कई अन्य अखबारों में भी काम किया। उनके दो पुत्र नवीन कुमार मिश्रा और विपिन कुमार मिश्र दोनों इस जिले के पत्रकार हैं। उनके कनिष्ठ पुत्र विपिन कुमार मिश्रा वर्तमान में बेगूसराय प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख हैं। उन्होंने अपने पीछे एक भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार हो गये। गुणानंद मिश्रा का पुश्तैनी घर शाम्हो प्रखंड में है और उनका वर्तमान में घर लोहिया नगर है। उनके निधन पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन रतन सिंह ने कहा हिंदी मीडिया जगत के पत्रकार गुणनंद मिश्रा भीष्म पितामह थे। उनके निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूं। वह बेहद प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे। उनके निधन से मीडिया जगत को बहुत बड़ा क्षति पहुंची है। खास करके उनसे मेरा एक आत्मीय लगाव था। इस दुख की घड़ी में उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदना है। वहीं बेगूसराय नगर निगम के पूर्व मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा प्रभात खबर के पूर्व ब्यूरो चीफ गुणानंद मिश्रा के निधन की दुखद खबर अस्तव कर देने वाली है। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की साहस प्रदान करें। इस मौके पर शिक्षाविद डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद मिश्रा का निधन अत्यंत दुखद है। वह जन पक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे। ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। वहीं लोहिया नगर आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान के निदेशक व एसएनएनआर चमथा कॉलेज के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह अमर ने कहा जिले के वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद मिश्रा के निधन की खबर से मैं काफी मर्माहत हूं। वह हम लोगों के एक अभिभावक तुल्य थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। इसके अलावे बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से संबद्ध जिला पत्रकार संघ बेगूसराय के अध्यक्ष डॉ शालिग्राम सिंह, पत्रकार नन्द किशोर सिंह, हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ स्मित पराग, दैनिक जागरण के ब्यूरो रुपेश कुमार, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ कुमार भवेश, प्रभात खबर के अंजन कुमार आकाश, राजेश कुमार, संजय कुमार, रंजन कुमार, पंकज झा, इफ्तिखार आलम, प्रदीप झा, शशिकांत प्रसाद वर्मा, कुंदन कुमार, अजीत कुमार, विपिन कुमार के अलावे चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार, पूर्व विधायक अमिता भूषण, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह, बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता, स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, मृत्युंजय कुमार वीरेश, शुभम कुमार, कृष्ण मोहन पप्पू, महिला नेत्री सरोजिनी भारती, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, जदयू प्रवक्ता अरुण कुमार महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष नंदलाल राय, वरिष्ठ कवि अशांत भोला, वरिष्ठ पत्रकार शारदा चरण मिश्र, धनश्याम झा, कौमी तंजीम के ब्यूरो मोहम्मद महफूज आलम, सिटी न्यूज के ब्यूरो चीफ सुमित वत्स के अलावे चिकित्सा परिवार के डॉक्टर नलीनि रंजन सिंह, डॉ ए के राय, डॉ रंजन चौधरी, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ राहुल कुमार, डॉ धीरज शांडिल्य, डॉ धीरज कुमार सोनू समेत जिले के सैकड़ों लोगों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया.