खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के वार्ड पांच निवासी 80 वर्षीय व सेवानिवृत्त पशुपालन पदाधिकारी डॉ उपेन्द्र महतो का निधन शुक्रवार को इलाज के दौरान पटना के एक नीजी अस्पताल में हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. वे विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे.मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त वेटरनरी चिकित्सक आशीर्वाद हॉस्पिटल काशीपुर, समस्तीपुर के निदेशक व प्रख्यात सर्जन डॉ राजेश कुमार के पिता व डॉ प्रतिभा कुमारी की ससुर थे. उनके निधन पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, पंचायत की मुखिया उषा देवी, सरपंच दिलदार हुसैन, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, मुन्नी देवी, किरण देवी, राजेन्द्र कुमार, आर के पी बुद्धा एकेडमी तारा बरियारपुर के निदेशक डॉ एन के सिंह, नरहन के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, समाजसेवी रामगुलजार महतो, घनश्याम कुमार, रामरक्षा महतो, राजेन्द्र महतो, भोला राय, रामकुमार महतो, अरविंद महतो, विजय कुमार, अनिल कुशवाहा, उमेश महतो सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त की है.