Khodawandpur:- सीएचसी में तालाबंदी कर आशा कार्यकर्ताओं ने किया कामकाज बाधित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सरकारी कर्मी का दर्जा देने सहित अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल दशवें दिन भी जारी रहा.शुक्रवार को आशा कार्यकर्ताओं ने आशा फैसिलिटेटर अविनिशा कुमारी व अंजू कुमारी के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तालाबंदी कर कामकाज को पूरी तरह से बाधित कर दिया. इमरजेंसी सेवा, सामान्य दिनों की भांति चलने दिया. आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन से आउटडोर, संस्थागत प्रसव, जांच, रोगी का निबंधन, दवा वितरण, प्रतिरक्षण आदि एक भी काम नहीं हो सका. सीएचसी में दूर दराज से इलाज कराने आये रोगियों को निराश होकर बैरंग वापस लौटना पड़ा. वहीं चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी आशा कार्यकर्ता द्वारा कार्य बाधित करने के कारण दिनभर इधर- उधर भटकते रहे. इतना ही नहीं आशा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना के तहत गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की जांच भी नहीं करने दी, जिसके चलते स्वास्थ्य कर्मी गर्भवती महिलाओं के आने का इंतजार करते ही रह गयें. इस मौके पर आशा कार्यकर्ता रेणु कुमारी, नीलम कुमारी, ललिता कुमारी, रीतु कुमारी, वीणा कुमारी, अनिता कुमारी, मीना कुमारी, सावित्री कुमारी, बबीता कुमारी, निर्मला कुमारी, अनुपम कुमारी, पिंकी कुमारी, पिंटू कुमारी, रेखा कुमारी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद थी.