Khodawandpur: जन समस्याओं को लेकर सीपीएम 26 जुलाई को अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप करेगी धरना प्रदर्शन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। विभिन्न जन समस्याओं को लेकर सीपीएम कार्यकर्ता आगामी 26 जुलाई को खोदावंदपुर अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप धरना प्रदर्शन करेगी. पार्टी के कार्यकारी अंचलमंत्री नेतराम यादव एवं जिला कार्यकारिणी कमिटी सदस्य राम बहादुर महतो सुमन ने इस कार्यक्रम की लिखित सूचना अंचल अधिकारी खोदावन्दपुर को दिया है. दिये गये सूचना पत्र में भूमिहीनों को बासगीत पर्चा दिए जाने, थाना नंबर- 71 स्थित दौलतपुर कोठी की जमीन खाता 412, खेसरा 1, ज नं 467 का वितरण भूमिहीनों के बीच करवाये जाने, जन वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के साथ- साथ राशन कार्ड से बंचित परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाने, अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर सीपीएम कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन करने की बात कही गयी है.