खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर में गुरुवार को जिला युवा कांग्रेस कमिटी के द्वारा नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूँ मैं कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसमें कॉग्रेस के दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.उन्होंने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में कॉग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा.इसके लिये क्षेत्र के युवा साथियों ने एकजुट होकर बूथ से लेकर पंचायत स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने में लग चुके हैं. वहीं युवा कॉग्रेस के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार ने कहा कि बीजेपी सरकार वोट के लिए हिंदू- मुस्लिम करता है, भेदभाव खत्म करने के लिए जिला युवा कॉग्रेस कमिटी के साथी एकत्रित हुए हैं. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय रंग लायेगा. पूरे देशवासी भाजपा से उब चुके हैं, अब इनकी चापलूसी नहीं चलेगी. वहीं जिला युवा कॉग्रेस के अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार में महंगाई आसमान छू रही है, पेट्रोल, डीजल, आलू, प्याज, टमाटर, रसोई गैस लगभग हर चीजों पर जीएसटी लगा दिया गया है. और रेट सबसे ज्यादा इस सरकार में है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार सिर्फ हिंदू मुस्लिम, हिंदुस्तान पाकिस्तान, बॉर्डर की लड़ाई, पुलवामा का हमला देखिए बीजेपी का ही हाथ है. इसलिए आम जनता को अभी से ही सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि आनेवाले समय में भाजपा का पता साफ हो जाये. इस मौके पर प्रदेश महासचिव आलोक आनंद, चेरिया बरियारपुर विधानसभा अध्यक्ष मन्नू कुमार, जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर आदित्य कुमार गोलू, जिला महासचिव मन्नू कुमार भारती, पार्टी कार्यकर्ता मोहम्मद किताबुद्दुन, कृष्ण भगवान महतो, गौतम कुमार, विशाल कुमार, रवि यादव समेत अनेक युवा कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला, जो पैदल मार्च खोदावन्दपुर बाजार से एस एच 55 होते हुए थाना चौक से वापस कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया.इस मौके पर युवा कॉग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.