खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी गांव में बुधवार की बीती रात एक अधेड़ मजदूर की संदेहास्पद मौत हो गयी.मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक मजदूर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दस निवासी स्वर्गीय भजन ठाकुर का 45 वर्षीय पुत्र गणेशी ठाकुर है. घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि गणेशी अपने ससुराल मोरतर से गंमी का भोज खाकर वापस अपने घर लौट आये. और कुछ ही देर के बाद दो यजमानों का बाल दाढी बनाया तथा वह बिछावन पर सोने के लिए चला गया. इसी बीच मुहल्ले में ही एक लड़की की शादी में बारात आयी हुई थी. इसी बारात को देखने के लिए उसके परिजनों ने उन्हें बिछावन पर से उठाने के लिए गया तो वह नहीं उठें. तब जाकर इसकी सूचना पड़ोसियों को दिया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना तत्क्षण स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक को दिया. सूचना मिलते ही ग्रामीण चिकित्सक पहुंचे और उसे देखते ही बोले की ये अब इस दुनिया से विदा हो गये. मौत की खबर सुनते ही टोले में शादी समारोह की खुशी गम में बदल गयी. मृतक अत्यंत ही गरीब परिवार से था, जो बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन के समीप एक छोटा सा सैलून दुकान चलाकर अपने बाल- बच्चों का भरण-पोषण करता था. उनके असामायिक मौत से परिजनों के समक्ष अब विपत्ति का पहाड़ टुट पड़ा है. मृतक अधेड़ मजदूर की पांच संतानें हैं, जिनमें दो विवाहित पुत्री खुशबू कुमारी, ज्योति कुमारी व तीन पुत्र क्रमशः संदीप कुमार, भोला कुमार एवं गोलू कुमार शामिल हैं. जो अपने पिता के शव से लिपटकर फफक-फफककर रो रहा था. मृतक की पत्नी सीता देवी रोते रोते पागल सी हो गयी. मृतक को देखने पहुंचे दर्जनों लोगों के आंखों में भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, वार्ड सदस्य चन्द्रशेखर चौधरी, गोपाल गुप्ता, समाजसेवी राजेश कुमार, राधा रमन प्रसाद, रामजपो ठाकुर सहित अनेक लोगों ने शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दी तथा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.मुखिया श्री वर्मा ने अपने नीजी कोष से मृृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किया. गुरुवार को मृृतक मजदूर के शव का दाह संस्कार बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध किनारे मिर्जापुर घाट स्थित समशान घाट में किया गया, जहां मुखाग्नि जेष्ठ पुत्र संदीप कुमार ने दी.