बेगूसराय: खेलो बखरी सीजन2" प्रतियोगिता में छात्राओं का रहा जलवा

बखरी/बेगूसराय:- नगर में चल रहे "खेलो बखरी सीजन 2" प्रतियोगिता में छात्राओं का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसी क्रम में बुधवार को 400 मीटर की फाइनल राउंड दौड़, गोला फेक व लंबी कूद प्रतियोगिता अभाविप बखरी नगर इकाई के तत्वाधान में आयोजित हुई। छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध डॉ मनीष कुमार, पूर्व अध्यक्ष राजेश राज, विनोद शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने कहा कि यहां के छोटे-छोटे बच्चों में खेलकूद की असीम संभावनाएं हैं। इनके प्रतिभा को आगे लाने में विद्यार्थी परिषद् की सराहनीय भूमिका रही है। खेलो बखरी कार्यक्रम युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ने का एक अच्छा प्रयास है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार, नगर मंत्री अनुभव आनंद ने कहा कि बीते पांच दिनों से चल रहे प्रतियोगिता में बखरी अनुमंडल के कई प्रखंडों से छात्रों ने विभिन्न खेलो में अपने प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इन प्रतिभागियों को आगामी 9 जुलाई को प्रांत के वरीय अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक दिलखुश कुमार ने सफल प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से ही मंजिल को प्राप्त किया जा सकता। इसलिए खेलकूद विधाओं में भी छात्रों को सक्षम होना चाहिए। वहीं पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रिंस सिंह परमार ने खेलकूद में विजई प्रतिभागियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 400 मीटर की फाइनल राउंड दौर में क्रमशः रौशन, ऋषि, सुमन ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि लंबी कूद में छात्रों के ग्रुप ए से सचिन, अभिषेक, राजेश छात्राओं में साक्षी, मनीषा, तन्नु वहीं ग्रुप छात्रों में बी से सूर्या सहनी, राहुल, सत्यम छात्राओं में आराधना पोद्दार, सोनाली प्रिया ग्रुप सी से सचिन कुमार कंकलता कुमारी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में विभिन्न ग्रुपों से विकास, तनु कुमारी, आराधना पोद्दार, आलोक, सचिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नगर सहमंत्री रविंद्र सहनी, मनोज कुमार, संजीव पोद्दार, कन्हैया कुमार, विकास पोद्दार, राजू गुप्ता, ऋतिक साहू, पिंटू कुमार, चंदन आदि मौजूद थे।