Khodawandpur बाड़ा के राम सागर सहनी बने राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव, शुभचिंतकों ने दी बधाई

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के
बाड़ा गांव निवासी व राजद नेता राम सागर सहनी को राष्ट्रीय जनता दल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है. राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी ने उनके मनोनयन संबंधी पत्र जारी किया है. राम सागर सहनी को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, पूर्व प्रत्याशी कुमारी सावित्री देवी, राजद के जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो, पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र कुमार कुशवाहा, प्रो संजय कुमार सुमन, प्रो ब्रजनंदन यादव, त्रिवेणी महतो, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अजहर उद्दीन, संतोष यादव समेत क्षेत्र के कई सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी जतायी है.