Khodawandpur मुहर्रम का मेला देखने आयी दो महिलाओं को नशेबाज बाइक सवार ने मारा ठोकर, जख्मी महिलाओं की हालत गंभीर* *घटना एस एच 55 पर बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मुहर्रम का मेला देखने अपने रिश्तेदार के यहां बरियारपुर पश्चिमी गांव रविवार को आयी दो महिलाओं को नशेबाज बाइक सवार ने ठोकर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. घायलों की पहचान बरियारपुर पूर्वी पंचायत के योगीडीह गांव निवासी मोहम्मद अफजल की पत्नी शबाना खातून एवं छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बखड्डा गांव निवासी मोहम्मद फिरोज की पत्नी नूरजहां खातून के रूप में की गयी, जबकि आरोपी बाइक सवार की पहचान फफौत गांव के मोहम्मद इलियास के पुत्र मोहम्मद मुस्तफा के रूप में किया गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी बाइक चालक व दोनों महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया.