Khodawandpur: फफौत गांव में सांप काटने से युवक जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को फफौत गांव स्थित खेत में काम कर रहे युवक को किसी विषैले सांप ने डस लिया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने तत्क्षण उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान फफौत गांव निवासी राम शंकर दास के 26 वर्षीय पुत्र बिरजू कुमार के रुप में की गयी. घटना के संदर्भ में स्थानीय युवकों ने बताया कि फफौत गांव के समीप खेत जुताई हो रही थी. इसी क्रम में युवक ने खेत में रखें मक्का फसल की खुट्टी को वहां से हटा रहे थे. तभी किसी विषैले सांप ने उसके उंगली में डस लिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने बताया कि जख्मी युवक खतरे से बाहर है, अभी घबराने की कोई बात नहीं है.