खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में शुक्रवार को कनीय अभियंता मोहम्मद जफर इकबाल, लेखापाल अनुज कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक भूकेश कुमार एवं कार्यपालक सहायक अमरेश कुमार ने अपना योगदान किया. इस मौके पर मौजूद कर्मियों ने फूल मालाओं से नये पदाधिकारियों का स्वागत किया. बताते चले कि विभागीय निर्देश के आलोक में निवर्तमान लेखापाल सचिदानन्द दुसाध को मंसुरचक, निवर्तमान पंचायत तकनीकी सहायक निरंजन कुमार को बछवाड़ा, निवर्तमान कनीय अभियंता अरुण कुमार मिलन को गढ़पुरा एवं कार्यपालक सहायक नित्यानंद भारती को नावकोठी स्थानांतरण कर दिया गया. साथ ही खोदावन्दपुर के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के कुमार सुंदरम का तबादला भी डंडारी प्रखंड कर दिया गया. मौके पर पंचायत रोजगार सेवक अविनाश नारायण नीरज, चुनचुन कुमार, संजीत कुमार, बीएफटी विपिन कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.