Khodawandpur: सीएचसी में नये महिला चिकित्सक व स्वास्थ्य प्रबंधक ने किया योगदान, स्वास्थ्य कर्मियों ने गुलदस्ता भेंटकर किया स्वागत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में नये महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवानी कुमारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के पद पर मनीष कुमार ने अपना योगदान किया. वहीं गत सोमवार को बीसीएम वकील मोची व लेखापाल अशोक दास ने भी अपना योगदान किया. इस मौके पर सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों ने नवपदस्थापित महिला चिकित्सक, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं बीसीएम को गुलदस्ता भेंटकर उन्हें स्वागत किया. बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सीएचसी के निवर्तमान स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार का स्थानांतरण बखरी पीएचसी, निवर्तमान बीसीएम दयाशंकर पासवान का स्थानांतरण छौड़ाही पीएचसी एवं निवर्तमान लेखापाल मोनाजीर अहसन का स्थानांतरण भगवानपुर पीएचसी कर दिया गया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के के झा, डॉ राजेश कुमार, आरबीएसके डॉ रुपम कुमारी, बीएमई डाटा ब्रजेश कुमार, बीएमसी रंजीत कुमार, जीएनएम नीतु कुमारी, कंचन कुमारी, भिखन कुमार, एएनएम प्रमिला कुमारी, उषा कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.