Khodawandpur: बाइक दुर्घटना में शिक्षक दंपत्ति जख्मी, घटना एस एच 55 पर खोदावन्दपुर थाना के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर खोदावन्दपुर थाना के समीप बाइक दुर्घटना में शिक्षक दंपत्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और जख्मी शिक्षक दंपत्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी दंपत्ति को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के गाड़ा निवासी रामलखन सिंह के 60 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश सिंह व उनकी पत्नी ललिता देवी के रुप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी ललिता देवी प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर पूर्वी ठाकुरबाड़ी टोल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका है. जो प्रत्येक दिन की भांति सोमवार को भी अपने पति के साथ बाइक से विद्यालय जा रही थी, तभी घटनास्थल के समीप चार पहिया वाहन की ठोकर से वह गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. शिक्षक दंपत्ति का इलाज बेगूसराय के एक नीजी क्लिनिक में चल रही है.