Khodawandpur: देश की नरेन्द्र मोदी सरकार केवल घोषणाओं के जरिए आम जनता को कर रही गुमराह:- सार्जन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। देश की नरेंद्र मोदी सरकार केवल घोषणाओं के जरिए आम जनता को गुमराह कर रही है.इस सरकार में गरीब लोगों की रोजी रोटी छीन गयी है.बेरोजगारी काफी बढ़ गयी है.इस सरकार में पूंजीपतियों का बर्चस्व बढ़ा है.यह बातें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कही. वे मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव में पूर्व प्रखंड प्रमुख सह राहुल प्रियंका गांधी सेना कॉग्रेस बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश कुमार मिश्रा के भाभी रुमा देवी के सम्मान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मंगलवार की देर शाम उनके पैतृक आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में कांग्रेस पार्टी ही आम लोगों को उनका हक दिलवायेगी.आनेवाला समय कांग्रेस का ही होगा. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मिथलेश कुमार मिश्रा, लोजपा नेता बालमुकुन्द सिंह, खोदावन्दपुर कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल, ग्रामीण चिकित्सक मनोज मिश्र, स्थानीय मुरारी मिश्र, वरुण पाठक, सच्चिदानंद मिश्र, मनोरंजन मिश्र, पिंटू मिश्र, देवनारायण महतो, लालन महतो, जोगो महतो, रामभरोस महतो समेत अन्य सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.