Khodawandpur: सूरत में हुई सड़क दुर्घटना में खोदावंदपुर के मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सूरत शहर में मजदूरी करने गये खोदावंदपुर के एक युवक की वहां सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड चार निवासी रामरक्षा महतो का 35 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार है. इस युवक की मौत हो जाने की सूचना मिलते ही बरियारपुर पूर्वी गांव स्थित मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी देती हुई बरियारपुर पूर्वी की पैक्स अध्यक्ष मीरा कुमारी ने बताया कि गुजरात के सूरत शहर में दो जुलाई को हुई सड़क हादसा में आनंद की दर्दनाक मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मृतक आनंद सूरत में विगत पांच वर्षों से कपड़ा फैक्टरी में मजदूरी करता था. पैक्स अध्यक्षा ने बताया कि मृतक युवक की पत्नी अनिता देवी आठ माह पहले अपने दो बच्चे एवं पति को छोड़कर भाग गयी और उसने दूसरी शादी रचा ली. मृतक का ससुराल समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत सलखंडी गांव था. मृतक को दो बच्चे हैं, जिसमें आठ वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी एवं छह वर्ष का पुत्र गुड्डू कुमार शामिल है. फिलहाल दोनों बच्चे अपने दादा दादी के बरियारपुर पूर्वी गांव में रह रहे हैं.