बेगूसराय। गढ़पुरा बाबा हरिगिरी धाम परिसर में श्रावणी मेला का उद्घाटन मंगलवार को बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, एसपी योगेन्द्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, पूर्व विधायक उपेन्द्र पासवान, रामानंद राम, जिला परिषद बेगूसराय के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान एवं स्थानीय जिला परिषद सदस्य किरण कुमारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया। इस श्रावणी मेला का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को करना था, लेकिन किसी कारण वश बाबा हरिगिरी धाम में श्रावणी मेला का उद्घाटन करने नहीं पहुंच सके, जो स्थानीय लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि इस बार श्रावणी मेला आठ सोमवारी का लगेगा। यह श्रावणी मेला 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक कुल 59 दिनों तक चलेगा। उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ की असीम कृपा यहां पर है! श्रद्धालु भक्त सिमरिया गंगा धाम से जल लेकर पांव पैदल गढ़पुरा हरिगिरी धाम मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए भाई एवं बहन पहुंचते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। वहीं एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा सिमरिया धाम से लेकर बाबा हरिगिरी धाम नगरी तक पहुंचने वाले किसी भी कांवड़िया बंधुओं को इस बार सुरक्षा में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उनके सुरक्षा व्यवस्था में हमारी महिला एंव पुरुष के जवान तैनात रहेंगे। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा जो भी बाबा हरिगिरी धाम मंदिर में श्रद्धालु अपने श्रद्धा भाव से यहां पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं, उनकी सारी मनोकामनाएं को बाबा भोलेनाथ पूरा करते हैं। यह तीनों लोक के मालिक कहलाते हैं। वहीं सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि अति आवश्यक कार्य हो जाने के कारण जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह श्रावणी मेला का उद्घाटन करने नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने अपना आशीर्वचन दिया है कि किसी भी प्रकार की आवश्यकताएं इस बार बाबा हरिगिरी धाम मंदिर परिसर में आने वाले कांवड़ियों को नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ हमारे सर्वव्यापी हैं।वह सभी भक्तजनों का कल्याण करते हैं। इस बार बाबा हरिगिरी धाम शिव मंदिर को रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों से सजाया गया है। इस समारोह को भव्य रूप देने के लिए क्लासिकल नृत्य तांगना प्रिया मुखर्जी और उनकी सहेली एवं अन्य कलाकारों के द्वारा भक्ति गीत के साथ ही विभिन्न झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी। समिति के सेक्रेटरी लक्ष्मी नारायण मिश्र बताते हैं कि 19 साल के बाद ऐसा शुभ संयोग इस बार सावन मास में बना है। पंचांग के अनुसार 10 जुलाई को प्रथम सोमवारी और 28 अगस्त को अंतिम सोमवारी होने के बाद 31 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ ही श्रावण मास का मेला समाप्त हो जाएगा। गढ़पुरा बस स्टैंड चौक तक सजावट के साथ ही पूरे मार्ग में प्रकाश की उत्तम व्यवस्था कराई गई है, ताकि आने वाले कांवड़ियों बंधुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी रात्रि में नहीं हो सके।