खोदावंदपुर/बेगूसराय। केन्द्र की भाजपा सरकार देश की जनता को हर मोर्चे पर गुमराह कर रही है. देश की नरेंद्र मोदी सरकार सार्वजनिक उपक्रमों, उद्योग धंधों को निजी हाथों में सौंप रही है. पूंजीपतियों के आगे सरकार नतमस्तक हो रही है. उपर्युक्त बातें भाकपा के जिलामंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश राय ने रविवार को दौलतपुर नवटोलिया में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में बोलते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि फासीवादी शक्तियाँ देश को मानसिक गुलामी की ओर ले जाना चाहती है. आज फासीवादी शक्ति से लड़ने की जरूरत है. केवल लाल झंडा ही फासीवादी शक्तियों से लड़ सकती है. पूर्व विधायक ने कहा कि शोषित पीड़ित गरीब गुरवे लोगों के हक हुकूक की लड़ाई एवं संविधान बचाने की लड़ाई लड़ने की जरूरत है. यह कार्य कम्युनिष्ट पार्टी के एकीकरण के प्रयास से ही संभव है. बेगूसराय भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी यह प्रयास कर रही है, इसे बहुत कुछ सफलता भी हाथ लगी है. वहीं पार्टी के अनुमंडल प्रभारी राम पदार्थ सिंह ने कहा कि सीपीआई द्वारा बाजितपुर एवं दौलतपुर कोठी की जमीन की लड़ाई लड़ी गयी, जिसके अच्छे परिणाम सामने आये. आज सैकड़ों भूमिहीन परिवार इन जमीनों पर बसे हुये हैं. यह लाल झंडा के संघर्ष का परिणाम है. सीपीआई कार्यकर्ताओं की इस बैठक की अध्यक्षता अशर्फी पासवान ने की. इस मौके पर माकपा अंचलमंत्री मोहम्मद अब्दुल्लाह, सीपीएम नेता सह दौलतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव, शंभू सुमन ठाकुर, गोनर पासवान एवं टिंकू पासवान ने संयुक्त रुप से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को छोड़कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया. माकपा को छोड़कर भाकपा में आने वाले इन लोगों को पार्टी के जिलामंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश राय ने पार्टी का शपथ दिलवाया. बैठक में पार्टी सदस्यों का सदस्यता अभियान, कोष संग्रह, जन जागरण अभियान, बेगूसराय में एसएफआई के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी के अलावे, पार्टी के अंचल व शाखा सम्मेलन समेत कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गयी. कार्यक्रम में सीपीआई के नेता व जिला कमिटी सदस्य राजेन्द्र चौधरी, पार्टी के अंचलमंत्री उदयचन्द्र झा, अश्विनी प्रसाद सिंह, कृष्ण नारायण सिंह, नन्द लाल महतो, जय नारायण पासवान, अशोक शर्मा, मोहम्मद सितारे आदि ने भी अपनी बातें रखी. मौके पर पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.